झारखण्ड राँची शिक्षा

नई जिम्मेदारियों की शपथः सरला बिरला स्कूल की इनवेस्टिचर सेरेमनी आयोजित

नितीश_मिश्र

नामकुम(खबर_आजतक): सरला बिरला स्कूल में इनवेस्टिचर सेरेमनी आयोजित की गई। यह महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए नव-निर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल का औपचारिक रूप से गठन किया गया। यह आयोजन लीडरशिप, जिम्मेदारी और स्कूल द्वारा संजोए गए मूल्यों का उत्सव था। समारोह की शुरुआत नव-निर्वाचित काउंसिल मेंबर्स के मार्च पास्ट से हुई जिसमें यूनिटी और टीमवर्क की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इस समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों को पद प्रदान करना और शपथ ग्रहण करना था जिसमें हेड बॉय, हेड गर्ल और अन्य सेक्रेटरीज को स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर द्वारा बैज और सैश प्रदान किए गए।

प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि इनवेस्टिचर सेरेमनी केवल एक ट्रेडिशन नहीं, बल्कि यह सभी स्टूडेंट लीडर्स को यह याद दिलाने का अवसर है कि सच्चा लीडरशिप सेवा, कमिटमेंट और समानुभूति से परिभाषित होता है।

Related posts

गठबंधन सरकार की दलित विरोधी चेहरा का उजागर: किशुन दास

admin

बोकारो के इन चार प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई…

admin

पेट्रोल पंप संचालकों को डीटीओ का कड़ा निर्देश, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल दिए तो होगी कार्रवाई….

admin

Leave a Comment