झारखण्ड राँची शिक्षा

बोकारो में जन्माष्टमी पूजा की तैयारी शुरू, शिवशंकर सिंह को श्रद्धांजलि के साथ बनी नई पूजा समिति

कृष्ण कुमार बने अध्यक्ष, 16 अगस्त को चौधरी चरण सिंह मोड़ पर होगी भव्य पूजा

बोकारो (ख़बर आजतक) : आगामी 16 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी पूजा को लेकर चौधरी चरण सिंह मोड़ क्षेत्र में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शिव शंकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जिनके योगदान को सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ याद किया।

बैठक में सर्वसम्मति से पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया और नई पूजा कमेटी का गठन किया गया। सभी सदस्यों ने कृष्ण कुमार को अध्यक्ष के रूप में चुना और उनके नेतृत्व में जन्माष्टमी पूजा आयोजन का दायित्व सौंपा।

गठित पूजा समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:अध्यक्ष: कृष्ण कुमार,उपाध्यक्ष: मनोज कुमार उर्फ गुड्डू लाल,सचिव: सूबेदार सिंह,उपसचिव: विपुल कुमार यादव,कोषाध्यक्ष: भारत सिंह,उपकोषाध्यक्ष: एस. एन. सिंह,संयोजक: हीरालाल सिंह
इसके अतिरिक्त राजाराम सिंह, ए. के. विश्वास, सुरेंद्र सिंह, सुदामा यादव, रामदयाल यादव, सुजीत कुमार सिंह, बी. प्रसाद सहित अनेक वरिष्ठ और सम्मानित नागरिकों ने कमेटी के गठन में सक्रिय भूमिका निभाई। सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस बार जन्माष्टमी का आयोजन और भी भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शांति, सहयोग और सामूहिक सहभागिता के साथ आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जल्द ही जारी की जाएगी।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

एलआईसी मैदान में स्वदेशी और खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन, देशभर के शिल्पी पहुंचे

admin

सीएमपीडीआई ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपने बेड़े में किया शामिल

admin

Leave a Comment