सहयोगिनी संस्था के बहादुरपुर कार्यालय में समाजसेवियों व फील्ड कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
बोकारो (ख़बर आजतक) : सहयोगिनी संस्था के बहादुरपुर कार्यालय में रविवार को “सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और रिपोर्टिंग” विषय पर टीओटी (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फील्ड एनिमेटर, समाजसेवी और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से वंचित परिवारों को मुख्यधारा में लाकर बाल विवाह, बाल श्रम, यौन शोषण, घरेलू हिंसा, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी सामाजिक कुरीतियों का जड़ से उन्मूलन किया जा सकता है।

संस्था के निदेशक श्री गौतम सागर ने कहा कि “सरकारी योजनाओं से जुड़ाव कोई सुविधा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय का सबसे प्रभावशाली माध्यम है। जब ये योजनाएं सही लाभार्थियों तक पहुँचती हैं, तब समाज में असमानता और शोषण दूर होते हैं।”
प्रशिक्षक अनंत कुमार ने प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही उनसे जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, विद्यालय प्रमाण पत्र, फोटो एवं मोबाइल नंबर आदि को अपडेट रखने की सलाह दी।
प्रशिक्षण में जिन योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई, उनमें शामिल हैं: सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,झारखंड राज्य बाल संरक्षण योजनाएं,मइया सम्मान योजना,मनरेगा, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन,आयुष्मान भारत योजना,शैक्षणिक छात्रवृत्ति और आवासीय सहायता योजनाएं.
समन्वयक सनी कुमार एवं प्रकाश कुमार महतो ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बाल सुरक्षा, महिला अधिकार, शिक्षा, आजीविका और समावेशी विकास को मजबूती प्रदान करना है।
कार्यक्रम में रिपोर्टिंग के आधुनिक तरीकों की भी जानकारी दी गई। प्रमुख रूप से कुमारी किरण, रवि कुमार राय, अमरजीत सिंह, सूरजमनी देवी, मंजू देवी, विनीता देवी, अभय कुमार सिंह, नीतू कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।