गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह हरि बोल भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के महतो टोला एवं झिरकी यादव टोला में शनिवार की शाम श्री हरि बोल भक्ति कार्यक्रम में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह शामिल हुए। यहां पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को हरि बोल कमेटी के सदस्यों द्वारा बुके और अंक वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हरि बोल का जाप या कीर्तन सनातन धर्म में वैदिक काल से चला रहा है। हरि बोल का अर्थ है कि भगवान का नाम लो तथा यह भगवान के नाम का जाप करने का एक सरल और प्रभावी तरीका है, जो भक्तों को भगवान के करीब लाता है। हरि बोल कार्यक्रम में दिलीप पांडे, लखन यादव, राजकुमार यादव, राकेश यादव, अंकुश भंडारी, धर्मेंद्र भंडारी, सुमित कुमार, विवेक यादव, वासुदेव यादव, राहुल यादव,विशाल यादव, सचिन यादव, छोटू रवानी, बबलू राम, बिट्टू रवानी एवं झिरकी बस्ती के सुरेश यादव, संदीप यादव, भुनेश्वर यादव, संतोष यादव, नागेश्वर यादव, बबलू यादव, मुकेश यादव, रविंद्र यादव सहित अन्य लोग भी शामिल थे।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

कॉसमॉस यूथ क्लब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया झंडोतोलन

admin

कसमार में मईया सम्मान योजना को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

admin

Leave a Comment