नितीश_मिश्र
राँची/हजारीबाग (खबर_आजतक): भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर हजारीबाग में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी न केवल भारत माता के सच्चे सपूत थे, बल्कि एक दूरदर्शी राष्ट्रनिर्माता भी थे। उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान’ के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेना चाहिए।”
इस अवसर पर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। संगोष्ठी में डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत किए गए, जिससे श्रोताओं में नई प्रेरणा का संचार हुआ।