गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया की रूबी कुमारी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया निवासी सीसीएलकर्मी प्रदीप राम रवानी की पुत्री रूबी कुमारी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रूबी ने सीए इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता से यह सफलता हासिल की है।

रूबी कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग से हुई, जहाँ उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में सीए की कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक पढ़ाई करते हुए यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

अपनी सफलता का श्रेय रूबी ने अपने माता-पिता रीना देवी और प्रदीप राम रवानी, साथ ही अपने गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सफर कठिन था, लेकिन परिवार का सहयोग और गुरुजनों का मार्गदर्शन हमेशा साथ रहा।

रूबी की इस सफलता पर गोमिया क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। रूबी क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

Related posts

अभाविप ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस, राष्ट्र भक्ति के प्रति किया प्रेरित

admin

आरयू में तीन लंबित मामलों का किया गया निपटारा

admin

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने अलार्म चेन पुलिंग के जिम्मेदाराना उपयोग की अपील की

admin

Leave a Comment