झारखण्ड राँची राजनीति

शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार, नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है। उन्हें 19 जून को ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज जारी है और प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार,

“शिबू सोरेन अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।”
उनके इलाज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है।

शुभचिंतकों की भीड़, नेताओं का आवागमन जारी

जैसे ही शिबू सोरेन की बीमारी की खबर फैली, पूरे झारखण्ड और देशभर के राजनीतिक गलियारों में चिंता की लहर दौड़ गई। झामुमो के हजारों कार्यकर्ता, राज्य सरकार के मंत्रीगण, और विपक्षी दलों के नेता भी अस्पताल पहुँचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।
दिल्ली स्थित अस्पताल में राजनीतिक हस्तियों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।

Related posts

एनआईपीसीसीडी का नया नाम सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान, 4 जुलाई को राँची में क्षेत्रीय केंद्र का होगा उद्घाटन

admin

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

admin

आँगनबाड़ी केद्रों को मिलने वाला चावल गटक गए थे अधिकारी, विधायक कमलेश सिंह की पहल पर हुई कार्रवाई

admin

Leave a Comment