Uncategorized

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला: अब होम गार्ड जवानों के हाथों होगा शराब दुकानों का संचालन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड सरकार ने शराब दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के उत्पाद विभाग की नई नीति के तहत अब राज्यभर में शराब दुकानों का संचालन होम गार्ड के जवान करेंगे। इस संबंध में राँची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि शराब दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी अब होम गार्ड्स को दी जाए।

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए होम गार्ड एसोसिएशन के सचिव राजीव तिवारी ने कहा कि वे राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, “शराब दुकानों का संचालन करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे हम निभाने के लिए तैयार हैं।”

हालांकि, उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि भविष्य में शराब दुकानों का संचालन दोबारा निजी एजेंसियों के हाथों न सौंपा जाए और होम गार्ड जवानों को इस ड्यूटी से हटाया न जाए।

राज्य सरकार के इस निर्णय को जहां एक ओर होम गार्ड एसोसिएशन ने सकारात्मक रूप में लिया है, वहीं इससे शराब दुकानों में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related posts

G‐20 Summit को लेकर झारखण्ड ए.टी.एस कमांडो ने पतरातू डैम में किया मॉकड्रिल

admin

जब तक 60/40 वापस नहीं होता है तब तक सरकार को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा : अमरेश कुमार

admin

विद्यालय आकर हम सभी बचपन के युग में करते हैं प्रवेश: ओम प्रकाश मिश्र

admin

Leave a Comment