Uncategorized

ठग ने बनाया धनबाद उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट

फेसबुक मेसेंजर के किसी भी मेसेज पर रिस्पांड नहीं करने की अपील

धनबाद: (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ठग ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इसके माध्यम से ठग दूसरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा हैं। साथ ही फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज कर रहा है।

इस संबंध में उपायुक्त ने आमजनों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या फोन नंबर से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है या लिंक भेजी जाती है अथवा फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज किया जाता है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें और फेसबुक को रिपोर्ट करें। साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें।

इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या अपने निकटवर्ती थाना में दर्ज करा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि ठग के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।

Related posts

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

हिन्दू जागरण मंच की बैठक संपन्न, प्रत्येक सोमवारी को नि:शुल्क सेवा शिविर लगाने का लिया निर्णय

admin

श्री महावीर मंडल राँची महानगर ने स्वागत मंच लगाकर किया विसर्जन शोभायात्रा का स्वागत

admin

Leave a Comment