झारखण्ड बोकारो

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने ली जन समस्याओं की सुध, बिजली और जलजमाव की स्थिति का किया निरीक्षण

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने अपने प्रवास से लौटते ही बुधवार सुबह 8:00 बजे से विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं के समाधान हेतु निरीक्षण अभियान की शुरुआत की। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र उन्होंने सबसे पहले फुदनीडीह पावर सर्विस स्टेशन की बिजली आपूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों — चिरा चास, जनवृत-9, मालती अपार्टमेंट, महेशपुर, भारतबस्ती आदि में उत्पन्न समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फुदनीडीह फीडर को चास फीडर से जोड़ा जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति स्थिर हो सके। इस निर्णय को लागू करने के लिए चास नगर निगम और एन.एच.ए.आई से एनओसी लेने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। विधायक को इस बाबत विद्युत विभाग की ओर से एक औपचारिक पत्र भी सौंपा गया।

इसके बाद आईटीआई मोड़ के पास निर्माणाधीन पावर ग्रिड में आ रही समस्याओं पर भी विधायक ने गंभीरता से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने फुदनीडीह फीडर का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में विधायक ने चास नगर निगम के वार्ड संख्या 6, सोलगीडीह, झरियात टोला और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलधार बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या का भी संज्ञान लिया। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर विधायक मौके पर पहुँचीं और संबंधित जूनियर इंजीनियर को बुलाकर निरीक्षण कराया। उन्होंने तुरंत नाला एवं सड़क निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर शीघ्र कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।

विधायक ने मौके पर कहा, “बोकारो की जनता मेरा परिवार है। उनकी सेवा और समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है। हर संकट में मैं उनके साथ खड़ी हूँ। आने वाले समय में बोकारो विधानसभा क्षेत्र राज्य के विकसित क्षेत्रों में अग्रणी होगा।”

इस अवसर पर पवन झा, हसी उर रहमान, निरंजन मिश्रा, शंभू दास, अमृत बावरी, अनुज दुबे सहित अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related posts

इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित एफडीपी में विभिन्न विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा

admin

बगोदर : D.P.M पब्लिक स्कूल मे 100 विद्यार्थियों का होगा निशुल्क नामांकन, ये है प्रक्रिया

admin

पलामू के पूर्व पत्रकार मनोहर समेत उनके दर्जनों समर्थकों ने झामूमों का थामा दामन

admin

Leave a Comment