खेल झारखण्ड धनबाद बोकारो

लोयोला स्कूल तालडांगा में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

डीनोबली चंद्रपुरा, डीनोबली मुगमा और कार्मल धनबाद की टीमों ने मारी बाज़ी

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लोयोला स्कूल तालडांगा में सीआईएससीई बोर्ड के धनबाद-बोकारो क्षेत्र के स्कूलों के बीच इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में कुल 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के सचिव फादर अल्फ़ाज़ और प्राचार्य फादर जॉनी पी. दिवाशिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर की। पहले दिन छात्राओं के बीच हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

विजेता टीमें:
अंडर-14: डीनोबली स्कूल चंद्रपुरा
अंडर-17: डीनोबली स्कूल मुगमा
अंडर-19: कार्मल स्कूल धनबाद

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा श्री रजत माणिक बाखला और चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया।

जो टीमें फाइनल में नहीं पहुंच सकीं, उन्हें भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अनुशासन, जोश और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।

स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और आयोजक टीम की सक्रिय भूमिका से यह आयोजन बेहद सफल रहा। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ खेल का आनंद लिया और टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान सह अभिनंदन समारोह 16 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित

admin

आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू

admin

डीएवी सेक्टर-6 में महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वाँ जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

admin

Leave a Comment