गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्कूलों में चला जागरूकता अभियान: साइबर फ्रॉड, ट्रैफिक नियम, महिला सुरक्षा और नशामुक्ति पर दी गई अहम जानकारी

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार गोमिया अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में Community Outreach Program के तहत स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार एवं अ.नि. मनोज कुमार ने +2 उच्च विद्यालय गोमिया में विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड, महिला अपराध, नशामुक्ति और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, वहीं महिला संबंधित अपराध की सूचना हेतु Dial 112 का उपयोग करें। नशापान, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने तथा उनसे लड़ने के लिए वैधानिक प्रावधानों की जानकारी भी दी गई। अत्यधिक बारिश के दौरान जलभराव, सर्पदंश और आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय भी बताए गए। साथ ही छात्रों को ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई और उल्लंघन करने पर लगने वाले फाइन की जानकारी भी साझा की गई।

इसी क्रम में महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में भी प्रिंसिपल महोदय और शिक्षकों की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

आई.ई.एल थाना प्रभारी की यह पहल सराहनीय रही, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया, उन्हें अपने अनुभवों से अवगत कराया और सामाजिक सुरक्षा विषयों पर शिक्षित किया।

पुलिस विभाग द्वारा “We’re your Friends in Uniform!” स्लोगन के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच सहयोगात्मक संबंध को मजबूत बनाने का संदेश भी प्रसारित किया गया।

Related posts

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

आदिवासियों की आबादी घटाने की सबसे बड़ी जिम्मेवार है काँग्रेस: शिवशंकर

admin

बोकारो : मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

admin

Leave a Comment