झारखण्ड बोकारो

टांड मोहनपुर में पुलिया पहली बारिश में ध्वस्त, निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप

जैनामोड़ (ख़बर आजतक) : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड मोहनपुर वार्ड संख्या-6 में निर्मित पुलिया और वार्डवाल पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है। निरंकारी भवन के समीप 15वें वित्त से तीन लाख 17 हजार रुपये की लागत से बनी यह संरचना खेतों से बहने वाले पानी की धार नहीं झेल सकी और कुछ हिस्सा बह गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खेत के पानी की निकासी को ध्यान में रखते हुए कुछ माह पूर्व ही यह निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन पहली ही बारिश में पुलिया का एक हिस्सा और वार्डवाल के हिस्से बह जाने से निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की पोल खुल गई है।

पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिया निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत उन्होंने कई सप्ताह पहले जिला प्रशासन को पत्र लिखकर की थी और जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि खेत के पानी से पुलिया का टूटना और गार्डवाल का बह जाना इस बात का प्रमाण है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे प्रखंड में 15वें वित्त से जुड़े कई कार्यों में ओवर स्टिमेट तैयार कर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है।

मामले पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजुमदार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। बीडीओ से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कसमार : बाल अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर विशेष बाल सभा का आयोजन

admin

7 अक्टूबर को धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे सीएम हेमन्त सोरेन

admin

गोमिया : साड़म में 62 अखाड़ो का हुआ मिलन,जय श्री राम के नारें से गूंज उठा क्षेत्र

admin

Leave a Comment