गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया अंचल कार्यालय में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, पारदर्शिता पर ज़ोर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : अंचल कार्यालय गोमिया में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आफ्ताब आलम की अध्यक्षता में मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति को सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए-2 फार्म प्रदान किया गया। बैठक के दौरान अंचल अधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे घर-घर सर्वेक्षण, मतदान केंद्रों का नक्शा, कीमैप तैयार करना, मतदाताओं का केन्द्रवार टैगिंग आदि की पूरी जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई।

उन्होंने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की बुनियाद होती है, इसलिए सभी दलों से अपील है कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय, जिम्मेदार और प्रशिक्षित एजेंटों की नियुक्ति करें।

बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, राजद एवं श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार, आजसू प्रखंड सचिव मिहनाज अंसारी, कार्यालय संचालक सोनू कुमार यादव, अभ्य सिन्हा समेत कई राजनीतिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

विश्व आदिवासी दिवस: प्रकृति के संरक्षक, संस्कृति के प्रहरी और संघर्ष की आवाज़

admin

ट्रक में बियर लोड कर बंगाल ले जाते तीन धरे, 1400 पेटी बरामद

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

Leave a Comment