प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (ख़बर आजतक) : कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को विनय महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत वामपंथी नेता मिथिलेश सिंह एवं एस.पी. तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट के मौन से की गई।
बैठक में उपस्थित पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर और प्रदीप कुमार विश्वास ने हाल ही में सफल रही औद्योगिक हड़ताल के लिए क्षेत्र के मजदूरों एवं ट्रेड यूनियन नेताओं को धन्यवाद दिया।

प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने पार्टी के पूर्व कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि गोमिया अंचल कार्यालय में राजनीतिक दलों की हुई बैठक में वामदलों को आमंत्रित नहीं किया जाना अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस मामले को वामदल मिलकर जिला निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे।
बैठक में रामचंद्र ठाकुर, प्रदीप कुमार विश्वास और श्याम सुंदर महतो ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी किसानों, मजदूरों और आम जनता की समस्याओं को लेकर व्यापक अभियान चलाएगी तथा भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गोमिया अंचल व प्रखंड कार्यालय में आंदोलन करेगी।
बैठक में शंकर प्रजापति, घनश्याम महतो, भुनेश्वर महतो, धनेश्वर सिंह, भोला स्वर्णकार, अजय कुमार नायक, अरुण प्रजापति, मो. कयामुद्दीन और केशु कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।