Uncategorized

गोमिया में बाप-बेटे की मारपीट के बीच-बचाव करने गए युवक पर जानलेवा हमला, मामला थाने पहुंचा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (खबर_आजतक): गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग हजारी मोड़ वाशरी रोड पर रविवार की संध्या एक विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गए युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना में घायल युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीसीएल स्वांग वाशरी में कार्यरत खेमन यादव अपने पुत्र राजेश यादव के साथ सड़क पर आपसी विवाद कर रहा था। दोनों के बीच हो रही मारपीट को देखकर आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन पिता-पुत्र ने किसी की नहीं सुनी और लात-घूंसे व ईंट-पत्थर चलाने लगे। स्थिति बिगड़ती देख लोग अपनी सुरक्षा में इधर-उधर हो गए।

इसी दौरान स्वांग पुराना माइंस निवासी अरविंद कुमार सिन्हा, जो पास की सब्जी दुकान पर अपने दो छोटे बच्चों के साथ सब्जी खरीद रहे थे, ने लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की। परंतु खेमन यादव ने गुस्से में आकर अपने बेटे को छोड़ अरविंद कुमार सिन्हा पर हमला कर दिया। पहले उनकी गर्दन दबाई, फिर मुक्के-घूंसे से मारपीट की। जब लोग बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाने लगे, तो खेमन ने पास रखी ईंट से उन पर प्रहार कर दिया जिससे श्री सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना अरविंद कुमार सिन्हा ने किसी प्रकार स्थानीय थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही गोमिया थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। घायल अरविंद कुमार सिन्हा ने खेमन यादव के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

ओवरलोडिंग पर कसा शिकंजा: समाजसेवी रितेश सिन्हा की पहल पर आधा दर्जन वाहन जब्त

admin

admin

चिरकुंडा भाजपा द्वारा “विकसित भारत संकल्प सेवा 2047” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

admin

Leave a Comment