नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): झारखंड में सरकारी स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर सीपीआई नेता संतोष रजक ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव कुँवर सिंह पाहन से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों का हवाला देते हुए कहा कि इस बार भारी बारिश के कारण कई स्कूलों की छतों से पानी टपक रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

संतोष रजक ने विभाग से खलारी, डकरा जैसे इलाकों के जर्जर स्कूलों की तत्काल पहचान कर मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलना चाहिए, यही हमारी प्राथमिकता है।
इस पर संयुक्त सचिव कुँवर सिंह पाहन ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। संतोष रजक ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा की बेहतरी और छात्रों की सुरक्षा के लिए उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।