झारखण्ड राँची

होडिंग शुल्क में अनियमित वृद्धि पर झारखंड चैंबर की नाराज़गी, न्यायालय जाने की चेतावनी

राजीव चटर्जी की अध्यक्षता में इंडोर-आउटडोर उप समिति की बैठक, नगर निगम के खिलाफ ज्ञापन देने का निर्णय

राँची (खबर आजतक): झारखंड चैंबर की इंडोर-आउटडोर उप समिति की बैठक चैंबर भवन में उप समिति चेयरमैन राजीव चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राँची नगर निगम द्वारा होर्डिंग शुल्क में हर वर्ष की जा रही 10 प्रतिशत वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। सदस्यों ने बताया कि नियमानुसार यह वृद्धि केवल पाँच वर्षों में एक बार की जानी चाहिए, लेकिन निगम द्वारा नियमों का उल्लंघन कर व्यापारियों पर अनावश्यक आर्थिक भार डाला जा रहा है।

राजीव चटर्जी एवं बिपिन वर्मा ने संयुक्त रूप से इस वृद्धि पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे व्यापारी वर्ग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और नगर निगम के उच्चाधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपेगी। यदि इसके बावजूद मांगें नहीं मानी गईं, तो समिति न्यायालय का रुख करने को बाध्य होगी।

इस बैठक में राजीव चटर्जी, बिपिन वर्मा के अलावा सदस्य सुभाजीत डे, राजेश कुमार, पुष्कर कुमार, विकास पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

देव कुमार धान के नेतृत्व में आदिवासियों के सामाजिक धार्मिक व रैयती जमीन की लूट के खिलाफ आदिवासी संगठन ने घेरा उपायुक्त कार्यालय, मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

admin

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

admin

कोचुवेली और बरौनी जंक्शन के बीच चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

admin

Leave a Comment