गोमिया झारखण्ड बोकारो

कांग्रेस कार्यकर्ता राहत इमाम का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत अंतर्गत सौदागर मोहल्ला निवासी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाजसेवी राहत इमाम (80) का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार वे पंचायत भवन में आयोजित पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन शिविर में भाग लेने पैदल जा रहे थे, तभी भवन से लगभग 100 मीटर पहले उन्हें चक्कर आ गया और वे गिर पड़े। पास के निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके निधन की खबर मिलते ही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, ऐनुल होदा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। पांडेय ने कहा कि राहत इमाम के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिप सदस्य आकाशलाल सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी शोक व्यक्त किया। बुधवार को होसिर कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Related posts

गोमिया में झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की बैठक संपन्न

admin

ग्रामीणों ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में हो रही बाधा से राज्यपाल को कराया अवगत

admin

जेसीआई राँची नियो का बॉक्स क्रिकेट लीग 21 मई को

admin

Leave a Comment