राँची : रांची स्थित बीएनआर चाणक्य होटल में झारखंड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। “स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन प्रोग्राम” के तहत आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिससे उपस्थित निवेशकों और उद्यमियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में सहायता मिल सके।

कार्यक्रम में उद्योग निदेशक विशाल सागर (IAS) एवं जियाडा के उद्योग निदेशक वरुण रंजन ने उद्यमियों को लॉजिस्टिक पार्क, पीएम एकता मॉल, फार्मा पार्क, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, प्लास्टिक पार्क, आईटी टावर, एवं इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में चल रही योजनाओं और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य में व्यवसायिक माहौल को सुदृढ़ करना, नए निवेश को आकर्षित करना और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है। विभाग की ओर से यह भी बताया गया कि कैसे इन योजनाओं के माध्यम से भूमि आवंटन, वित्तीय सहायता, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास एवं लाइसेंस प्रक्रिया में सहूलियत दी जा रही है।
कार्यक्रम में जैना मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार उपाध्याय (राज्य अध्यक्ष, झारखंड स्मॉल टाइनी सर्विसिंग एंड बिजनेस इंटरप्राइजेज एसोसिएशन, बोकारो), जयराम, विकास कुमार, अर्पित, विवेक कुमार और