नितीश_मिश्र
राँची (खबर_आजतक): नीरजा सहाय डीएवी में इनेक्टस, आई आई टी दिल्ली द्वारा रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के इच्छुक छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में उन्होंने रोबोटिक्स में स्मार्ट हेल्थकेयर पर काम किया और कई प्रकार के आधुनिक रोबोटिक प्रोजेक्ट बनाए। इन सभी में जो सर्वश्रेष्ठ टीम होगी वो आगामी दिनों में आई आई टी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने जाएगी। इस कार्यशाला का हिस्सा बनने वाले सभी छात्र – छात्राओं को एक सर्टिफिकेट भी दिया गया।
ज्ञातव्य है कि इस कार्यशाला का आयोजन देश भर के केवल सौ विद्यालयों में हुआ जिसमें हमारा विद्यालय भी चुना गया।

इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला में भाग लेने से हमारे विद्यार्थी फ़्यूचर रेडी होते हैं। विद्यालय सदा से ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वरीय शिक्षिका तनुश्री चक्रबर्ती के कुशल नेतृत्व, देख – रेख एवं मार्गदर्शन में हुआ।