बिहार राजनीति

पीएम मोदी ने मोतिहारी से दी 7217 करोड़ की सौगात, कहा – नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा, बिहार में अब विकास की बहार

मोतिहारी (खबर_आजतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर, रोजगार, विकास, माओवाद और इंडिया गठबंधन जैसे विषयों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।

पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन-आसमान एक कर देता है। बिहार की धरती से ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा हुई थी, जिसने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई। उन्होंने वादा किया कि बिहार को अब वैश्विक बाज़ार से जोड़ा जाएगा और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने माओवाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “चंपारण, औरंगाबाद, गया, जमुई जैसे जिले अब माओवाद से मुक्त हो रहे हैं। जो इलाके पहले भयभीत थे, वहां के युवा अब सपने देख रहे हैं।”

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार का संकल्प है – “समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार।” उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत बिहार में अब तक 60 लाख पक्के घर बनाए जा चुके हैं, जिनमें तीन लाख घर मोतिहारी जिले में हैं।

राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौर में लोग अपने मकानों में रंग तक नहीं करवाते थे, डर था कि घर देखकर अपराधी उन्हें उठा न लें।

सभा में उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि बिहार तभी आगे बढ़ेगा, जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा और एनडीए सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

Related posts

एमएसएमई उद्योगों के लिए सब्सिडी 25% से बढ़ाकर 40% करेगी राज्य सरकार : हेमंत सोरेन

admin

प्रदेश भाजपा ने पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दी बधाई

admin

महिला सशक्तिकरण की दिशा प्रधानमंत्री ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: आशा लकड़ा

admin

Leave a Comment