नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): गणेशाला डांस अकादमी, साउथ ऑफिस पाड़ा की ओर से सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही सावन क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शालिनी अखौरी को सावन क्वीन के खिताब प्रदान किया गया, जबकि शर्मिष्ठा चक्रवर्ती द्वितीय और अनामिका पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं।

इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हरा वस्त्र धारण कर न केवल सावन की परंपरा, बल्कि भगवान शिव की प्रियता का भी सम्मान किया। इस कार्यक्रम में जहाँ एक ओर शिव भजनों की भक्ति में लोग भाव-विभोर दिखे, वहीं दूसरी ओर महिलाओं और बच्चों ने बॉलीवुड गीतों पर थिरककर वातावरण को जीवंत कर दिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन अनामिका घोष ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गणेशाला डाँस अकादमी की निदेशक सावित्री घोष के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हो पाया।
इस अवसर पर शिल्पी घोष, कुमार अक्षय और शिवम् घोष उपस्थित थे।