गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया से गिरा, दो मजदूरों की मौत,एंबुलेंस देर से पहुंची, परिजनों में आक्रोश

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कर्माटांड़ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क किनारे पुलिया से नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर में चालक समेत चार मजदूर सवार थे।

हादसे में दो मजदूरों ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जबकि नीरज भुइयां और रामरतन हेंब्रम नामक दो मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही आईईएल थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टरों ने नीरज भुइयां को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रामरतन हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया। लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर अचानक सामने आ गए मवेशियों को बचाने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा।

इधर, रिम्स रेफर के बाद एक घंटे तक परिजन व ग्रामीण एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल मरीज अस्पताल में ही तड़पता रहा और परिजन रोते-बिलखते रहे। इस लापरवाही से लोगों में गहरा आक्रोश है।

Related posts

केलियसोल अंचल अधिकारी ने बिना चालान के बालू लदे 6 ट्रैक्टर किया जब्त

admin

80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विशिष्ट शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

admin

सीएमपीडीआई ने बच्चों को पुरस्कार और 917 स्वेट शर्ट/जैकेट किए वितरित

admin

Leave a Comment