झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में करियर फेयर: पाथवे टू सक्सेस का सफल आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘करियर फेयर – पाथवे टू सक्सेस’ का सफल आयोजन किया गया, जिसमें भारत और विदेश के 26 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को करियर विकल्प, व्यावसायिक कौशल, उभरते क्षेत्रों और आत्म-विकास की जानकारी देना था।

इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण प्रेरक सत्र रहे, जिनमें प्रमुख विशेषज्ञों – विवेक श्रीवास्तव (ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी), अमोल चिंचोलकर (क्ज् यूनिवर्सिटी), अर्पिता दास (एलायंस यूनिवर्सिटी), अमित एकलव्य व प्रवीण शर्मा (कॉर्पोरेट ट्रेनर) – ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया।

इंटरैक्टिव यूनिवर्सिटी डेस्क के ज़रिए छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों और अवसरों की जानकारी मिली। भाग लेने वाले प्रमुख विश्वविद्यालयों में रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी एट बफेलो, स्टोनी ब्रुक, एलायंस यूनिवर्सिटी, चाणक्य यूनिवर्सिटी आदि शामिल थे।

राँची के विभिन्न स्कूलों – जैसे एल.ए. गार्डन, होली क्रॉस, सिम्बायोसिस – के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

Related posts

मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल टीचर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

admin

डीटीओ और एमवीआइ ने की धनबाद पब्लिक स्कूल में वाहनों की जांच

admin

ठेका मजदूरों के हक का सालाना 200 करोड़ रूपये की लूट की हो सीबीआई जांच : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment