खेल झारखण्ड बोकारो

डीएवी सेक्टर-4 में डीएवी स्पोर्ट्स मीट क्लस्टर-6 (एथलेटिक्स) का भव्य समापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-4 के विशाल परिसर में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स मीट क्लस्टर-6 (एथलेटिक्स) का समापन समारोह एथलेटिक्स के द्वितीय दिवस के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह थे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद युवाओं में ऊर्जा, जोश, क्षमता और कौशल को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। जीवन के जिन मूल्यों को पुस्तकों से आत्मसात करना कठिन होता है, उन्हें खेलकूद से सहजता से अपनाया जा सकता है—जैसे टीम भावना, एकाग्रता, समन्वय, प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना आदि।

उन्होंने बच्चों को पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और कहा कि वे जल्द ही इन विषयों पर विद्यालय में विशेष चर्चा करेंगे।

समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा (क्लस्टर-6 स्पोर्ट्स इंचार्ज) द्वारा मुख्य अतिथि व अतिथि वृंद को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डीएवी इस्पात 8/बी द्वारा प्रस्तुत स्पोर्ट्स फ्यूजन नृत्य और डीएवी इस्पात 2/सी द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि डीएवी संस्था निरंतर प्रयासरत है कि अधिक से अधिक बच्चे खेलों में भाग लें और नेशनल स्तर पर चयनित हों। उन्होंने यह भी प्रसन्नता व्यक्त की कि यह आयोजन डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं समन्वयक वी. सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर-4 थानाध्यक्ष संजय कुमार, एलएमसी वाइस प्रेसिडेंट बीएस जायसवाल, एलएमसी सदस्य ब्रह्मदेव, तथा विभिन्न डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यगण शामिल थे।

विशिष्ट अतिथि ए.के. सिंह (जीएम, एल एंड आर, टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, बीएसएल) ने कहा कि खेल केवल फिटनेस ही नहीं, बल्कि चुनौतियों से जूझने की क्षमता भी प्रदान करता है।

समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या अनुराधा सिंह (डीएवी सेक्टर-6) ने किया। आयोजन को सफल बनाने में एल.के. सिन्हा, खेल प्रशिक्षक एस.के. मिश्रा, हरिंदर, रंगेश, सुकांति, सुशील की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

Related posts

आरयू में तीन लंबित मामलों का किया गया निपटारा

admin

जरिडीह : पंचायत जनप्रतिनिधियों को मिला सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण….

admin

भारतीय जनता पार्टी कसमार प्रखंड कार्यसमिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment