कसमार झारखण्ड बोकारो

मध्य विद्यालय बारहमसिया में वर्ग 8 के ओबीसी, एससी छात्रों को साइकिल वितरण

पप्पू वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : जरिडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बारहमसिया में गुरुवार को वर्ग 8 के ओबीसी और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के छात्रों के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य नीरू देवी ने छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार की यह योजना गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। मुफ्त भोजन, किताब और साइकिल जैसी सुविधाएं बच्चों को नियमित स्कूल आने और बेहतर ढंग से पढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

नीरू देवी ने छात्रों से अपील की कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का दुरुपयोग न करें और पढ़ाई में मेहनत कर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि इस विद्यालय से पढ़कर निकले कई छात्र आज बोकारो जिले में अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं।

इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार नायक, अनिल महतो, राजकुमार महतो, अनिता कुमारी, पूर्व उप प्रमुख रामाकांत महतो, ग्रामीण प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो, विजय मुखर्जी, कमला देवी, उषा देवी सहित प्रबंध समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को फिर मिली वैश्विक ख्याति

admin

मॉल ऑफ रांची अभी बना हुआ है टॉक ऑफ रांची

admin

सरला बिरला यूनिवर्सिटी रेड मामले में चुनाव आयोग पहुँची भाजपा

admin

Leave a Comment