झारखण्ड बोकारो

ढोरी क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच एजेंडा वार्ता

बोकारो (ख़बर आजतक) : सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत चपरी रेस्ट हाउस में जनता मजदूर संघ (एचएमएस से संबद्ध) और ढोरी खास अंडरग्राउंड माइंस प्रबंधन के बीच एजेंडा वार्ता आयोजित की गई। इसमें परियोजना पदाधिकारी (पीओ) रंजीत कुमार, यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह, अध्यक्ष धीरज पांडेय तथा वेलफेयर बोर्ड के सदस्य ओम शंकर सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में यूनियन ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं प्रबंधन के समक्ष रखीं। क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत संवेदनशील पदों के कर्मियों—माइनिंग सरदार, ओवरमैन व हाजिरी बाबू—का स्थानांतरण करने की मांग की। इसके अलावा पदोन्नति में ज्येष्ठता का पालन, माइंस में शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश, वेंटीलेशन की व्यवस्था और मजदूरों को सुरक्षा उपकरण समय पर उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे उठाए गए।

यूनियन ने यह भी मांग रखी कि मजदूरों को बिना भेदभाव के साप्ताहिक अवकाश और पीएचडी की सुविधा मिले। पीओ रंजीत कुमार ने आश्वस्त किया कि परियोजना स्तर की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और शेष मांगों को उच्च प्रबंधन तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक में प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम, पीई सिविल राम लखन कुमार के अलावा यूनियन पदाधिकारी उमेश शर्मा, गौतम कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन तिवार्था, अख्तर अंसारी, आनंद पासवान, लीला देवी, दीपक बाउरी आदि उपस्थित रहे।

यह बैठक मजदूरों के हितों को लेकर एक सकारात्मक संवाद का प्रतीक बनी।

Related posts

सीएमपीडीआई के 3 सेवानिवृत्त सदस्य को किया गया सम्मानित

admin

गोमिया : विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया कई योजनाओ का शिलान्यास….

admin

संजय सेठ ने किया स्टॉक डैडी हाइब्रीड लर्निग का शुभारंभ

admin

Leave a Comment