झारखण्ड पेटरवार बोकारो

बालिका मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच 87 साइकिल का किया गया वितरण

साइकिल ड्राॅप ऑउट बच्चों को स्कूल वापस लाने में मदद मिलेगी : निहारिका सुकृति

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत स्थित बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार में कल्याण विभाग की पहल पर वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति के द्वारा 87 साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें 54 छात्राएं एवं 33 छात्र को साइकिल दिया गया।इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। मुखिया निहारिका सुकृति ने कहा कि विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। यह साइकिल सिर्फ एक साधन नहीं, यह शिक्षा की दिशा में आपके संकल्प व सफर को गति देने वाला साथी होगा। इससे ड्राॅप ऑउट बच्चों को स्कूल वापस लाने में मदद मिलेगी। और उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने व लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। इस दौरान छात्रोंओ में खासा उत्साह देखा गया। मौके विद्यालय प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद बक्सी, सुनीता नायक सहित कई शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

काँग्रेस द्वारा पूर्व में लाए गए संसद और विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश करे केन्द्र सरकार: दीपिका पांडेय सिंह

admin

नवीन जायसवाल ने हेसाग में झूलन व मंडा खूँटा का किया शिलान्यास

admin

नाइजर में फँसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात

admin

Leave a Comment