झारखण्ड राँची राजनीति

अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलने पर भाजपा का विरोध, कहा- जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही हेमन्त सरकार

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड सरकार द्वारा “अटल मोहल्ला क्लिनिक” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक” करने के निर्णय के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि हेमन्त सरकार नाम बदलने की राजनीति कर जनता को भटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार राष्ट्रनायकों का अपमान कर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी न केवल भारत रत्न से सम्मानित नेता थे, बल्कि झारखंड राज्य के निर्माता भी रहे हैं। ऐसे महान नेता के नाम पर चल रही स्वास्थ्य योजना का नाम बदलना पूरे झारखंड की आत्मा का अपमान है।

उन्होंने कहा कि अटल मोहल्ला क्लिनिक और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं भाजपा की क्रांतिकारी सोच की देन हैं, जो गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई थीं। नाम बदलने की यह प्रवृत्ति केवल राजनीतिक लाभ लेने की ओछी कोशिश है।

अजय साह ने कहा कि यदि सरकार कोई नई योजना शुरू करना चाहती है तो उसमें नया नाम रख सकती है, लेकिन पहले से स्थापित और लोकप्रिय योजनाओं के नाम बदलना जनता की भावनाओं पर चोट करना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालों में घिरी हेमन्त सरकार अब रोज़ नए विवाद खड़ा कर जनमुद्दों से भागना चाहती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा ने इस फैसले को अविलंब वापस लेने की मांग की है।

Related posts

डुमरी में पदयात्रा आयोजित, नेहा महतो ने यशोदा देवी को जीताने का किया आह्वान

admin

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दो छात्रों ने यूपीएससी में सफल होकर बढ़ाया मान, बोले प्राचार्य समरजीत जाना ‐ “यह सफलता जेवीएम के अन्य छात्रों के प्रेरणा का काम करेगी”

admin

कसमार : बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को ले भागा चोर

admin

Leave a Comment