झारखण्ड धार्मिक बोकारो

डाक बम सेवा समिति का जत्था 26 जुलाई को देवघर के लिए होगा रवाना, 700 श्रद्धालु लेंगे भाग

शोभायात्रा में बनारस, बंगाल और कानपुर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

बोकारो (ख़बर आजतक) : डाक बम सेवा समिति, चास-बोकारो की देखरेख में इस वर्ष भी 700 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था देवघर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रवाना होगा। यह जानकारी समिति के सचिव मुकेश राय ने शुक्रवार को जगदंबा मंदिर परिसर (चास धर्मशाला मोड़) में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि यह परंपरा पिछले 43 वर्षों से जारी है। 26 जुलाई को जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से डाक बम का जत्था रवाना होगा। मौके पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, प्रशासनिक अधिकारीगण, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

जत्था रवाना होने से पूर्व मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कानपुर, बनारस और बंगाल से आए कलाकारों द्वारा धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। सभी श्रद्धालु 27 जुलाई को सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां शाम को 700 डाक बम श्रद्धालु सामूहिक गंगा आरती में भाग लेंगे।

इसके बाद 28 जुलाई को सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर के लिए रवाना होंगे। डाक यात्रा के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें लगभग 200 स्वयंसेवक डाक बम यात्रियों की सेवा करेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान समिति के वरीय सदस्य सुभाष महतो, मनोज सिंह, कर्ण सिंह, उत्तम दे, अरविंद राय, जय प्रकाश तापड़िया, धीरज सिंह, अभिषेक अग्रवाल, सोनू मिश्रा, अमिताभ मिश्रा, धर्मवीर कुमार, संदीप टुन्ना, प्रदीप कुमार, बुलेट सिंह, जयशंकर, अंकुर ठाकुर, विजय तिवारी, बिटन पांडेय, दिलीप दे, राजेश घोषाल समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में खुलेगा एडोलिसेंस हेल्थ सेंटर

admin

डब्लू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजरप्पा प्रोजेक्ट ने शील्ड पर जमाया कब्जा

admin

फिल्म महोत्सव के दौरान तीन दिनों में कुल 60 चयनित फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

admin

Leave a Comment