अपराध झारखण्ड बोकारो

चास में 65 लाख की RTGS ठगी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार, 34 लाख नकद बरामद

फर्जी कंपनियों के ज़रिए चल रहा था रैकेट

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीते 18 जुलाई को शाम लगभग 6:15 बजे सूचना मिली कि चास (मु०) थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास कुछ अज्ञात लुटेरे काला रंग की VENUE कार और सफेद स्कॉर्पियो से पैसे की लूट कर तेलमच्चो पुल होते हुए धनबाद की ओर भाग निकले हैं। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया।

जांच में पता चला कि रांची निवासी अभय आनंद और उनके साथियों ने 65 लाख रुपये RTGS कर 1 करोड़ 30 लाख नकद पाने का सौदा किया था। यह रकम मिहिजाम के अमित साव की दो फर्जी कंपनियों — Shaw Contractors OPC Pvt Ltd और Amit Enterprise, Asansol के खातों में ट्रांसफर की गई थी।

फिर ठगों ने उन्हें फल की पेटियों में नकद बताकर ठगने की कोशिश की और बाद में रास्ते में कार से धक्का देकर लूट कर फरार हो गए। तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने जामताड़ा के मिहिजाम से नरेश मंडल और अमित साव को गिरफ्तार कर 34 लाख रुपये नकद, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक NISSAN कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए।

गिरफ्तार नरेश मंडल और अमित साव विभिन्न बैंकों में फर्जी कंपनियों के नाम से कई खाते संचालित करते थे और दोगुना पैसे का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे।
पूर्व में भी यह सिंडिकेट 38 लाख और 15 लाख की ठगी कर चुका है। चास थाना में इस मामले में केस संख्या 101/25 दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Related posts

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, 15 फरवरी से परीक्षा

admin

आलोक दूबे के नेतृत्व में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मिला महानगर पासवा का शिष्टमंडल, दी क्रिसमस की शुभकामनाएँ

admin

सरना झण्डा को बचाने के लिए करेंगे वृहद आंदोलन: फूलचन्द

admin

Leave a Comment