नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची की बेटी स्नेहा रानी ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में 98वीं रैंक हासिल कर शहर और परिवार का नाम रोशन किया। उन्होंने स्वअध्ययन और ऑनलाइन संसाधनों के जरिए यह सफलता प्राप्त की, बिना किसी कोचिंग संस्थान की मदद लिए।

स्नेहा ने बताया कि रोज़ 6-7 घंटे की पढ़ाई, सिलेबस की पुनरावृत्ति, मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स पर फोकस उनकी तैयारी का हिस्सा रहे। तनाव से निपटने के लिए वे परिवार, दोस्तों और अपने पालतू जानवर के साथ समय बिताती थीं।
उनकी सफलता में माता-पिता और शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। अब प्रशासनिक सेवा में पहुँचकर स्नेहा का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण पर काम करना है—शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उनकी प्राथमिकता है।

जेपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को स्नेहा ने नियमित पढ़ाई, ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग और नकारात्मक बातों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
उनकी यह उपलब्धि बताती है कि सीमित संसाधनों में भी मजबूत इरादा और ईमानदार मेहनत से सफलता संभव है।