खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्वांग में दो दिवसीय डीएवी खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (खबर आजतक):सीसीएल कथारा क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, डीएवी झारखंड जोन-I के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. जी एन खान और विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने भाग लिया।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 21 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 14 लड़कों की और 7 लड़कियों की टीमें शामिल थीं। इस खेल में हेड रेफरी के रूप में बोकारो जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी अरुण कुमार पांडेय मौजूद रहे। उनके साथ संजय कुमार, आनंद कुमार, सूरज कुमार, अमन खालको और धर्मवीर कुमार ने बतौर गेम ऑफिशियल्स भूमिका निभाई। सभी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं रेफरी हैं।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें उतरीं – 4 लड़कों की और 2 लड़कियों की। बास्केटबॉल के रेफरी पैनल में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के ‘पैनल ए’ रेफरी किंकर कृष्णा, रवि कुमार थापा और जिला स्तर के रेफरी शशि शेखर शामिल थे।

प्रतियोगिता के पहले वॉलीबॉल मुकाबले में अंडर-19 ब्वायज कैटेगरी में डीएवी भूयानडीह ने डीएवी ढोरी को हराकर जीत दर्ज की। अंडर-17 में ढोरी विजेता रहा और डीएवी स्वांग रनरअप। अंडर-14 में ढोरी ने फिर जीत हासिल की और डीएवी स्वांग को हराया।

बास्केटबॉल के नतीजे:

  • अंडर-17 ब्वायज: डीएवी स्वांग विजेता, डीएवी ढोरी उपविजेता
  • अंडर-17 गर्ल्स: डीएवी स्वांग विजेता, डीएवी ढोरी उपविजेता
  • अंडर-14 ब्वायज: डीएवी स्वांग विजेता, डीएवी दुग्धा उपविजेता

विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि खेल प्रतियोगिता बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल का हिस्सा बनना, जीत-हार से अधिक अहम होता है।
क्लस्टर इनचार्ज डॉ. खान ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल भी उज्ज्वल करियर का माध्यम बन सकता है। उन्होंने कपिल देव, धोनी और युवराज सिंह जैसे डीएवी के पूर्व छात्रों का उदाहरण दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन शिक्षकों राकेश कुमार ‘राही’ और सुवर्णा श्री ने किया।

Related posts

बोकारो : बारातियों के पटाखों से राम मंदिर मार्केट में भीषण आग, 4 दुकाने जली..

admin

ईएसएल और नाबार्ड के प्रोजेक्ट WADI ने झारखंड में पौधों की उच्चतम जीवन रक्षा दर के लिए पुरस्कार जीता!

admin

बोकारो : रात के 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी, दर्ज होगा मुकदमा, एसडीओ ने दिए आदेश…..

admin

Leave a Comment