नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अटल पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की और झारखंड की उच्च शिक्षा प्रणाली में व्याप्त समस्याओं को लेकर 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें:- विश्वविद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों व कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति, प्रमोशन, छात्रसंघ चुनाव, अधिकारियों की बहाली, वोकेशनल शिक्षकों को नियमित शिक्षकों जैसी सुविधाएँ देने, एनसीसीएफ परीक्षा एजेंसी को हटाने और सत्र नियमित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

संघ ने यह भी कहा कि वोकेशनल विषयों के शिक्षक समान योग्यता के बावजूद उपेक्षित हैं। मंत्री ने समस्याओं पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. सुनील झा, डॉ. प्रशांत सौरभ, डॉ. हेमचंद तिवारी, प्रो. अवधेश ठाकुर आदि मौजूद थे।