गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट: आरोही रानी केस में एसडीओ मुकेश मछुआ ने धरनास्थल पर जाकर दिया कार्रवाई का आश्वासन

रतन कुमार सिन्हा, पेटरवार

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : तेनुघाट में आरोही रानी की मौत के मामले को लेकर धरने पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

प्रशासन ने कहा कि जांच में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है और सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

हालांकि, धरने पर बैठे संतोष नायक, मिथुन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने कहा कि वे आपस में विचार कर निर्णय लेंगे, लेकिन समाचार प्रेषण तक धरना जारी था। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related posts

भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका मंच की बैठक सहजानंद चौक स्थित स्वागतम बैंक्वेट में आज

admin

संविधान लाइव आओ जाग्रिक बनें, खेल की शुरुआत

admin

जोनल अथलेटिक्स मीट में संत जेवियर बोकारो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment