झारखण्ड राँची

वीवीएम में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, वॉलीबॉल टीम भी सम्मानित

राँची (खबर_आजतक): विद्या विहार विद्यालय (वीवीएम) में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रातःकालीन सभा में देशभक्ति गीतों, भाषणों और विशेष प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर जवानों के बलिदान को याद किया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देशप्रेम की भावना को जीवंत किया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता मिश्रा और समन्वयक एस.पी. सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को देश के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

इस अवसर पर विद्यालय की सीबीएसई वॉलीबॉल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम ने छात्रों के मन में देशभक्ति और कर्तव्यबोध की भावना को और अधिक गहराई दी।

Related posts

झारखण्ड में महिलाओं ने रचा इतिहास, पहली बार 12 नेत्री होंगी विधानसभा में

admin

GGSESTC बोकारो में उद्यमिता कक्षाओं का का कुलपति डॉ. डी. के. सिंह और प्रो. रमेश यादव ने किया उद्घाटन

admin

एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर निजी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment