झारखण्ड राँची

एंपावर झारखण्ड की बैठक में विकास और रोजगार पर चर्चा, रिसर्च रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा संगठन

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (खबर आजतक): चाणक्य बीएनआर होटल में आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में एंपावर झारखण्ड की बैठक हुई। इस बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों जैसे रिसर्च पॉलिसी, आजीविका, कृषि, ट्राइबल इकॉनमी, टूरिज्म कॉरिडोर, हॉर्टिकल्चर आदि पर चर्चा हुई। तय हुआ कि इन विषयों पर रिसर्च कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि एंपावर झारखण्ड एक रिसर्च विंग के रूप में कार्य करेगा, जिससे राज्य के विकास में सहयोग मिलेगा और युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिल सकेगा।

अनूप शाहदेव ने अक्टूबर से टूरिज्म कॉनक्लेव आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें स्थानीय लोगों को पर्यटन से जोड़कर रोजगार के अवसर सृजित करने की योजना पर कार्य किया जाएगा।

बैठक में भुवनेश ठाकुर, अपूर्वा बरियार, किनीता सिन्हा, सरवर पॉल और एलन एंड्रयू उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो जिला भाजपा ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती संगोष्ठी

admin

सरकारी शराब दुकान के कर्मियों का 4 माह का वेतन बकाया

admin

सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर दिखाए अपने दमखम

admin

Leave a Comment