झारखण्ड राँची

“एसबीयू में ‘जीनोम से ॐ तक’ का लोकार्पण, डॉ. पटवर्धन ने शिक्षा और विज्ञान के समन्वय पर दिया जोर”

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में मंगलवार को सरला बिरला स्मृति व्याख्यान के अंतर्गत नैक के पूर्व चेयरमैन एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. भूषण पटवर्धन की पुस्तक “जीनोम से ॐ तक” का लोकार्पण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने एनईपी 2020 को ऐतिहासिक नीति बताया और विज्ञान के साथ मानवता व सामाजिक विज्ञान के समन्वय पर जोर दिया।

पुस्तक को जिज्ञासा आधारित बताते हुए उन्होंने दर्शन, विज्ञान और अध्यात्मिकता के संगम, आयुर्जीनॉमिक्स, आत्मा-परमात्मा संबंध तथा मस्तिष्क और मन पर चर्चा की।

कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने एनईपी के सकारात्मक प्रभाव और विवि में उसके क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने प्राचीन विश्वविद्यालय प्रणाली, मूल्य-आधारित शिक्षा और आध्यात्मिकता पर जोर दिया। मुख्य सलाहकार डॉ. अजीत राणाडे ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए स्वामी विवेकानंद के विचार उद्धृत किए।

Related posts

मेकॉन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 53 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

admin

बिरसा मुंडा विमानपत्तन पर टर्मिनल बिल्डिंग के सिटी साइड और वॉकवे के समक्ष टेन्साइल फैब्रिक कैनोपी का निर्माण

admin

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

admin

Leave a Comment