अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : आस्था ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा, दो और अपराधी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक): चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को हुई 1.50 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके ठिकाने से लूट के जेवरात बरामद किए हैं।

मामले में पहले ही छह अपराधी — रौशन सिंह, राहुल पटेल उर्फ डायमंड, नीतेश कुमार, प्रिंस कुमार सुमन, आदित्य राज और मुसाफिर हवारी — गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इनसे लूट के सोने के जेवर, नगद राशि, सफेद डिजायर कार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी।

एसआईटी टीम ने 29 जुलाई को वैशाली निवासी रोनित राय और सीतामढ़ी निवासी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया। नवीन कुमार के किराये के मकान से पुलिस ने लूट के जेवर बरामद किए जिनमें — सोने जैसे दिखने वाले हार (03 पीस), कंगन (05 पीस), मंगलसूत्र (04 पीस), महिला अंगूठी (05 पीस), कान की बाली (25 जोड़ी), चांदी की बिछिया (19 पीस) और चांदी की तार (25 ग्राम) शामिल हैं।

छापेमारी टीम में पु०अ०नि० प्रकाश यादव, पु०अ०नि० रंजीत प्रसाद यादव, पु०अ०नि० धीरज कुमार, स०अ०नि० प्रभात किरण कोकिल समेत पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है। वहीं फरार अपराधियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया गया है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

Related posts

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता की बजट पर प्रतिक्रिया

admin

ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा

admin

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में खर्च होने वाले पैसों का हिसाब लेगा राजभवन

admin

Leave a Comment