झारखण्ड राँची राजनीति

1 अगस्त से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 1 अगस्त से शुरू होगा। सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सत्र के सफल संचालन के लिए सभी विभागों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य सभी पक्षों को एक मंच पर लाकर रणनीति बनाना और सत्र के दौरान किसी भी अव्यवस्था को रोकना है।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सत्र के पहले दिन उन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, जिनका शपथ ग्रहण शेष है। उन्होंने कार्यपालिका के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की और बताया कि पिछले सत्र के शून्यकाल में 391 प्रश्न उठाए गए थे, जिनमें से केवल 31 प्रश्नों के उत्तर मिले हैं, जबकि 360 प्रश्न अभी भी लंबित हैं।

Related posts

महानगर व ग्रामीण काँग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा 17 दिसंबर को

admin

स्त्री विमर्श पर आधारित पुस्तक “क्षितिज और भी” का किया गया विमोचन

admin

हूल दिवस पर भोगनाडीह में लाठीचार्ज: विजय शंकर नायक ने बताया हेमंत सरकार का आदिवासी विरोधी चेहरा

admin

Leave a Comment