झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय में ए आई और रोबोटिक सत्र संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नीरजा सहाय डीएवी में AI और रोबोटिक्स सत्र टेकवेन आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संपन्न हुआ जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संसाधन व्यक्ति के तौर पर
सुवम पॉल, पार्थो घोष, अभिषेक दूबे एवं मोहित कुमार ने बच्चों को इस विषय से संबंधित विशेष ज्ञान प्रदान किया जिसके अंतर्गत AI का परिचय: परिभाषा, अनुप्रयोग और दैनिक जीवन पर प्रभाव।
कोडिंग की मूल बातें: स्क्रैच या ब्लॉकली जैसी विज़ुअल प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करके प्रोग्रामिंग अवधारणाओं का परिचय।
AI और कोडिंग परियोजनाएँ: व्यवहारिक गतिविधियाँ, जैसे सरल AI- संचालित गेम या एनिमेशन बनाना।

प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि समय के साथ – साथ नई तकनीकी का ज्ञान एवं प्रयोग मानव के लिए बेहतर आयाम है। सुदीप चक्रवर्ती और निवेदिता सिंह समन्वयक के रूप में उपस्थित थे।

Related posts

धनवार में निजामुद्दीन का झूठा वीडियो के खिलाफ भाजपा पहुँची चुनाव आयोग

admin

केन्द्रीय सरना समिति ने करम पूजा महोत्सव को धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

admin

अभाविप राँची महानगर ने अल्बर्ट एक्का की जयंती पर किया दीप दान

admin

Leave a Comment