झारखण्ड राँची

₹730 करोड़ के जीएसटी घोटाले में ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई, राँची समेत तीन शहरों में एक साथ छापेमारी

नितीश_मिश्र

राँची (खबर आजतक) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ₹730 करोड़ के बड़े जीएसटी घोटाले में गुरुवार को दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही ईडी की टीमें राँची, कोलकाता और मुंबई में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

राँची में ईडी की टीम ने पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर एक फ्लैट समेत छह अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है, जहाँ तलाशी की कार्रवाई जारी है। ईडी की यह बड़ी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे संगीन आर्थिक अपराधों से जुड़ी कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी डिजिटल साक्ष्य, दस्तावेज और लेन-देन से जुड़ी जानकारियाँ इकट्ठा करने में जुटी है। इससे पहले भी एजेंसी ने इसी मामले में छापेमारी कर कई अहम सुराग जुटाए थे, जिससे घोटाले की परतें खुलनी शुरू हुई थीं।

अब यह दूसरे चरण की कार्रवाई जांच को आगे बढ़ाने और आरोपियों की भूमिका स्पष्ट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ईडी की यह कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले समय में और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद गला घोंट कर हत्या..

admin

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू के समर्थन में जदयू ने चलाया जन संपर्क अभियान

admin

सदन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारने दौड़े भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता

admin

Leave a Comment