झारखण्ड राँची

रांची में 28 अगस्त से ‘सांसद कला महोत्सव’, थीम होगा “ऑपरेशन सिंदूर” और पीएम मोदी का सैन्य प्रेम

नितीश मिश्रा, राँची

रांची : (खबर आजतक) : रांची में आगामी 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक “सांसद कला महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इस एक सप्ताहीय आयोजन के तहत कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसकी जानकारी रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

प्रतियोगिता का थीम होगा “ऑपरेशन सिंदूर” और “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैन्य प्रेम”। श्री सेठ ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों को देशभक्ति और प्रधानमंत्री के सैन्य स्नेह से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 20,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे, जिसके लिए 50 से अधिक स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है।

सभी स्कूलों से श्रेष्ठ पाँच पेंटिंग चुनी जाएंगी, फिर उनमें से फाइनल प्रतियोगिता होगी और विजेताओं को पुरस्कार मिलेंगे। सबसे उत्कृष्ट चित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा। आयोजन समिति में मनोज कुमार गुप्ता (संयोजक) सहित राजीव सहाय, शुभंकर चौधरी, रूही उज्जवल, धनंजय कुमार, रमेंद्र कुमार व कृष्णा कुमार शामिल हैं।

नागरिकों के लिए ‘परिवार सुरक्षा पुस्तिका’ तैयार

श्री सेठ ने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के परिवारों के लिए विशेष ‘परिवार सुरक्षा पुस्तिका’ तैयार कराई गई है, जिसका नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसमें आधार, बैंक, बीमा, राशन, संपत्ति जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का समेकित विवरण दर्ज किया जा सकेगा। यह पुस्तिका आपात स्थिति में बेहद उपयोगी साबित होगी।

Related posts

टेंडर हार्ट स्कूल के संस्थापक गार्गी मंजू की स्मृति में 225 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

admin

तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल लाकर डीपीएस राँची के शुभान शर्मा ने लहराया परचम

admin

विश्व आदिवासी दिवस पर राजद कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम 10 को

admin

Leave a Comment