गोमिया झारखण्ड बोकारो

जेपीएससी में पूर्व छात्रों की सफलता पर गौरवान्वित हुआ पिट्स मॉडर्न स्कूल

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में गुरुवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान जेपीएससी 2025 में सफल तीन पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। विद्यालय प्राचार्य बृजमोहन लाल दास एवं कोर कमेटी के सदस्यों ने गुलदस्ता, मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर छात्रों को सम्मानित किया। सम्मानित छात्र राजेश कुमार (20वीं रैंक), दीपक कुमार बर्णवाल (69वीं रैंक) और सूरज कुमार रजक (256वीं रैंक) हैं। तीनों ने विद्यालय की शिक्षा और अपने समर्पण से इस सफलता को हासिल किया। राजेश कुमार, पंसारी टोला निवासी, 2006 बैच के छात्र हैं जिन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ सिविल सेवा में पहला प्रयास किया और उल्लेखनीय सफलता पाई।

दीपक बर्णवाल (2018 बैच) ने पारिवारिक व्यवसाय के साथ तैयारी कर पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। सूरज रजक (2004 बैच) ने पाँच प्रयासों के बाद अपनी लगन और हौसले से मंज़िल पाई। प्राचार्य श्री दास ने कहा कि यह विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि इन छात्रों की सफलता वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

आईईपीएल महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने भी छात्रों को बधाई देते हुए इसे विद्यालय की गुणवत्ता और मूल्यों का प्रमाण बताया।

Related posts

मनरेगा कर्मचारी एवं ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा विभिन्न मांगों के सफल वार्ता के बाद मनरेगा कर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

admin

उपायुक्त के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा में छापामारी

admin

स्वांग लोकल सेल में नियमित (प्रतिमाह) ऑफर एवं लोड सेल नियमित करने हेतू परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर आंदोलन की बात कही,

admin

Leave a Comment