नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): राज्यपाल संतोष गंगवार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गाँव नेमरा (रामगढ़ जिला) पहुँचे। उन्होंने वहाँ पहुँचकर दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों को ढाँढस बंधाया। उन्होंने ग्रामवासियों से भी मुलाक़ात कर दुःख की इस घड़ी में सहभागी बने। उन्होने कहा कि वे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन लोकसभा में लंबे समय तक साथ कार्य किए, जिससे वे उन्हें निकट से जानते और समझते थे। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है। स्व शिबू सोरेन जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतू प्रयासरत रहते थे।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।