नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): आरयू परिसर में अभाविप, राँची महानगर द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व परिषद् के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर किया।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की गई। परिषद् ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्था, परीक्षा में देरी, परिणामों की गड़बड़ी और मूलभूत सुविधाओं की कमी के विरोध में किया गया है।
तीन प्रमुख माँगों को लेकर परिषद् का आंदोलन:

यूजी और पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा में अनावश्यक देरी:
अभाविप ने आरोप लगाया कि रांची विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 की परीक्षाएं लंबे समय से आयोजित नहीं की जा रही हैं, जिससे छात्र मानसिक रूप से तनाव में हैं और उनके शैक्षणिक भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।
परीक्षा परिणामों में गंभीर गड़बड़ी:हाल ही में जारी किए गए परीक्षा परिणामों में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। परिषद् का कहना है कि बड़ी संख्या में योग्य छात्रों को अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया है, वहीं कई छात्रों के परिणाम अब तक वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं किए गए हैं। इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने में कठिनाई हो रही है।
फाइन आर्ट्स विभाग में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी:फाइन आर्ट्स विभाग में कक्षाओं की भारी कमी, उपकरणों का अभाव और बुनियादी संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण छात्रों को पढ़ाई में लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिषद् ने इसे विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही करार दिया है।
आंदोलन के दौरान परिषद् की चेतावनी
अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो परिषद् चरणबद्ध तरीके से और भी उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।