नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): आजसू ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो का नाम एक बार फिर उग्रवादियों की हिटलिस्ट में सामने आया है। पार्टी नेताओं ने इसे गंभीर सुरक्षा खतरा बताते हुए उच्चस्तरीय जाँच और सुदेश महतो की सुरक्षा की पुनः समीक्षा की माँग की है।

पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और हसन अंसारी ने बताया कि हाल ही में कामडारा में मुठभेड़ में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा ने सुदेश महतो पर हमले की साजिश रची थी। इससे पहले भी 2005, 2013 और 2014 में उन पर हमले की कोशिशें हो चुकी हैं।
नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सुरक्षा मामलों को लेकर गंभीर नहीं है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र सहिस की सुरक्षा बहाल करने की भी माँग की गई।