गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बचपन प्ले स्कूल स्वांग में रक्षाबंधन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम, थाना प्रभारी हुए शामिल

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया : (खबर आजतक) : गोमिया प्रखंड के हजारी मोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल, स्वांग में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक सुंदर और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिवार द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई, जहां उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व की परंपरा को जीवंत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि रवि कुमार ने बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल के निदेशक ब्रज नंदन सिंह एवं समस्त शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “हजारी मोड़ जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इतना अत्याधुनिक और सुसज्जित स्कूल होना वास्तव में सराहनीय है। यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का मंच भी है।”

उन्होंने आगे कहा कि बचपन प्ले स्कूल आधुनिक तकनीक, मूल्य आधारित शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को साथ लेकर चल रहा है, जो इस क्षेत्र के लिए एक वरदान है।

Related posts

मादक पदार्थों के सेवन एवम इसके दुष्प्रभाव पर संगोष्ठी का आयोजन

admin

बोकारो : जगदंबा ज्वेलर्स चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

admin

राँची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब लोहरदगा में भी रुकेगी: समीर उराँव

admin

Leave a Comment