नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक) : मेकॉन लिमिटेड की वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) फोरम द्वारा श्यामली कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब में रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेकॉन की महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सावन के उल्लास व उत्सव को मिलकर मनाया।
इस आयोजन में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ और रोचक खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेकॉन बिप्स की अध्यक्ष डॉ सुमाना चक्रवर्ती और सीमांतिनी साहू, कन्वेनर ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।